हरियाणा: 26 जनवरी का दिन हरियाणा ही नहीं पूरे देश के लिए काफी अहम रहने वाला है. आज भारत अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. भारत 26 जनवरी 2026 को 77वां गणतंत्र दिवस कर्तव्य पथ पर भव्य परेड के साथ मनाया जा रहा है. इस वर्ष की थीम 'वंदे मातरम् के 150 साल' है. पूरे देश की तरह हरियाणा में भी गणतंत्र दिवस आज धूमधाम से मनाया जा रहा है.
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाए दी. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संवैधानिक मूल्यों के प्रति अटूट आस्था, सामाजिक समानता के संकल्प और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रतीक है. इस पावन अवसर पर मैं राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों तथा सशक्त गणतंत्र की आधारशिला रखने वाले संविधान निर्माताओं को नमन एवं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.
इस साल गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी 'विरासत से विकास' की थीम पर आधारित होगी. यह झांकी शिव तांडव स्तोत्र की गूंज और सर्वांगीण विकास पर आधारित प्रेरक गीत के साथ प्रदेश की पहचान को नए आयाम देगी.