जयपुर : भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे युद्ध के हालात हालांकि युद्ध विराम के बाद सामान्य हो चुके हैं लेकिन राजधानी जयपुर और राजस्थान में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर एटीएस और पर्यटन व पुरातत्व विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे.
राजधानी जयपुर और प्रदेश में आने वाले पर्यटकों में खुद की सुरक्षा के प्रति पहले से और ज्यादा बेहतर विश्वास पनप सके इसके लिए आज हवा महल में मॉक ड्रिल की गई. हवामहल स्मारक में एटीएस की ईआरटी टीम के द्वारा मॉकड्रिल की गई, जिसमें 2 आतंकवादियों के द्वारा बंधक बनाए गए पर्यटकों को छुड़वाया गया.
एटीएस की और से इस कार्रवाई को सब इंस्पेक्टर हेमंत यादव के निर्देशन में किया गया. यादव ने बताया कि एटीएस समय-समय पर सुरक्षा जांच के लिए ऐसी मॉकड्रिल का आयोजन करता है. इस दौरान हवा महल अधीक्षक एवं स्टॉफ, होमगार्ड और सुरक्षा गार्ड द्वारा ईआरटी टीम का पूर्ण सहयोग किया गया.