नई दिल्लीः सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमला हुआ है. विद्रोहियों ने ईरानी दूतावास पर हमला किया है. सरकारी इमारतों पर विद्रोहियों ने कब्जा कर लिया. विद्रोहियों ने सेना मुख्यालय पर भी कब्जा किया है. वहीं सैनिक और पुलिस अधिकारी अपनी चौकियां छोड़कर भाग गए है.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यूएस सीरिया संघर्ष में शामिल ना हो. सीरिया हमारा दोस्त नहीं है. अमेरिका का सीरिया से लेना-देना नहीं है.
बता दें कि ईरान ने सालों से सीरिया में अपना अड्डा बना रखा था, वो यहां से इजराइल के खिलाफ अभियान चलाता था. सीरिया में हिज्बुल्लाह के भी कई ऑफिस भी थे, लेकिन अब विद्रोहियों के कब्जे के बाद उन्हें सीरिया से भागना पड़ रहा है. विद्रोहियों ने ईरानी दूतावास पर हमला किया है.