IPL Auction: IPL में 24 व 25 नवंबर को होगी खिलाड़ियों की नीलामी, राजस्थान के 13 प्लेयर्स का नाम भी शामिल

IPL Auction: IPL में 24 व 25 नवंबर को होगी खिलाड़ियों की नीलामी, राजस्थान के 13 प्लेयर्स का नाम भी शामिल

नई दिल्लीः आईपीएल 2025 को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. सीजन को लेकर रिटेन लिस्ट जारी करने के बाद अब बारी मेगा ऑक्शन की है. आईपीएल को लेकर 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होने है. सऊदी अरब के जेद्दाह में ऑक्शन का आयोजन होगा. इसके लिए कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया. जिसमें राजस्थान के 13 खिलाड़ी भी नीलामी की सूची में शामिल है. 

जिसमें महिपाल लोमरोर, खलील अहमद, राहुल चाहर के नाम सूची में है. दीपक चाहर, कुणाल राठौड़ व हिमांशु शर्मा भी सूची में है. दीपक हुड्डा, कमलेश नागरकोटी, अभिजीत तोमर, अशोक शर्मा व चेतन शर्मा के नाम भी सूची में है. वहीं विशाल गोदारा व शुभम गढ़वाल पर बोली लग सकती है. 

रणजी में लगाया तिहरा शतकः
इसमें खास बात ये है कि महिपाल ने हाल ही रणजी में तिहरा शतक लगाया है, ऐसे में इस बार खिलाड़ी पर टीम बड़ा दांव खेल सकती है. इससे पहले भी खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहे है. यही कारण है कि आईपीएल में इस बार टीम खिलाड़ी को अपने खेमे में ले सकती है. 

इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोलीः
आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. सऊदी अरब के जेद्दाह में ऑक्शन का आयोजन होगा. इससे पहले खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 4 नवंबर रखी गई. डेडलाइन खत्म होने के साथ ही कुल 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर किया है. जबकि इससे पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ी रिटेन कर लिए है. जहां कुल 10 टीम ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि बता दें कि आईपीएल में हर टीम अधिकतम 25 खिलाडियों को ही चुन सकती है. इनकी टोटल संख्या 250 हो सकती है. ऐसे में सिर्फ 204 खिलाड़ियों के लिए ही ऑक्शन में बोली लगेगी. यानि 1,370 को वापस लौटना होगा.