नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में जीत दर्ज की है. 10 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 19 रन का लक्ष्य मिला था. जिसका पीछा करने उतरी कंगारू टीम बिना विकेट गंवाए जीत दर्ज करने में सफल हुई. इसके साथ ही टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
मुकाबले में दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया टीम को 19 रनों का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करने कंगारू टीम की ओर से नाथन मैकस्वीनी और ख्वाजा मैदान पर उतरे. मैकस्वीनी ने 10 और ख्वाजा ने 9 बनाकर मैच में जीत दिलाई. इससे पहले भारत की दूसरी पारी 175 रनों पर सिमट गई. जहां टीम के लिए जायसवाल और राहुल मैदान पर उतरे. लेकिन कोई खास शुरुआत टीम को नहीं मिली. राहुल 7 रन बनाकर वापस पवेलियन की ओर लौटते बने. जबकि जायसवाल भी 24 पर आउट हो गए. इसके बाद कोहली, गिल, पंत और रोहित का भी यही हाल रहा. खिलाड़ी स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाने में कोई खास योगदान नहीं दे सके. हालांकि इसके बाद टीम के लिए लोअर ऑर्डर में उतरे नितीश रेड्डी ने एक बार फिर से टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाए. उन्होंने 42 रन मारे. खिलाड़ी ने पहली पारी में भी 42 रन बनाए थे. जवाब में पैट कमिंस ने 4 सफलता अपने नाम की.
मुकाबले में भारत ने पहल पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बोर्ड पर लगाए. नितीश रेड्डी ने टीम के लिए सर्वाधिक 42 रन बनाए. इसके बाद मैदान पर खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए है. जहां ट्रेविस हेड टीम के हीरो रहे. जिन्होंने अपने बल्ले से शतक लगाया. मार्नस लाबुशेन ने 64 रन बनाए.