World Cup Points Table: पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने टॉप-4 में मारी एंट्री, चौथी पोजिशन पर पहुंची टीम

नई दिल्लीः वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को मात दी है. कंगारू टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 62 रन से जीत दर्ज की. टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी जीत के साथ ही  प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा दी है. टीम टॉप-4 में एंट्री कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया ने नंबर-8 से सीधे चौथी पोजिशन पर कब्जा जमाया है. जबकि मुकाबले में मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम नंबर-5 पर खिसक गयी है. 

पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया टीम टॉप-4 में पहुंच गयी है. टीम 4 अंक और -0.193 नेट रनरेट के साथ नंबर-4 पर आ गयी है. वहीं करारी मात के बाद पाक टीम नंबर-5 पर फिसल गयी है. टीम 4 अंक और -0.456 के साथ 5वीं पोजिशन पर पहुंच गयी है. 

न्यूजीलैंड टॉप पर बरकरारः
जबकि न्यूजीलैंड 8 अंक और 1.923 नेट रनरेट के चलते नंबर-1 पर बरकरार है. भारत दूसरे नंबर पर है. टीम इंडिया 8 अंक और 1.659 नेट रनरेट के साथ दूसरे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका 4 अंक और 1.385 नेट रनरेट पर तीसरे नंबर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 4 अंक और -0.193 नेट रनरेट के साथ नंबर-4 पर आ गयी है. जबकि पाकिस्तान टीम 4 अंक और -0.456 के साथ 5वीं पोजिशन फिसल गयी है.
 
ऑस्ट्रेलिया ने दी पाकिस्तान को मातः
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही है. टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे वॉर्नर और मिचेल मॉर्श ने पहले विकेट के लिए 259 रन की साझेदारी की. जिसके चलते टीम कुल 50 ओवर में 367 रन बोर्ड पर लगा सकी. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से अब्दुल शफीक और इमाम उल हक ने शानदार आगाज किया. शफीक ने 61 गेंद में 64 रन बनाये. जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इमाम ने 71 गेंद मे 10 चौकों की सहायता से 70 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी क्रम से कुछ खास मदद नहीं मिल सकी. जिसका नतीजा ये हुआ कि टीम 45.3 ओवर में ही 305 रन पर ढ़ेर हो गयी. जवाब में एडम जैम्पा ने 4 विकेट निकाले. जबकि स्टोइनिस और पैट कमिंस ने 2-2 सफलता अपने नाम की.