नई दिल्लीः टीम इंडिया 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच सीरीज का आगाज करेगी. न्यूजीलैंड के सामने मिली हार के बाद टीम और मैनजमेंट दोनों के लिए ही ये सीरीज काफी अहम रहने वाली है. क्योंकि डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए किसी भी हाल में टीम इंडिया को इस सीरीज को जीतना होगा.
ऐसे में गौतम गंभीर के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा आखिरी मौका साबित हो सकता है. क्योंकि सीरीज में टीम इंडिया हारी तो इस बार BCCI एक्शन ले सकती है. हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को घर में 0-3 से शर्मनाक हार मिली थी. ऐसे में खिलाड़ियों के साथ कोच गंभीर भी सवालों के घेरे में आ गए है.
रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरा गंभीर के लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है. BCCI दोनों फॉर्मेट में अलग-अलग कोच बनाए जाने का विचार कर रही है. कप्तान रोहित, सिलेक्टर अजीत अगरकर और गंभीर के साथ BCCI की मीटिंग हुई थी. इस दौरान टर्निंग पिच और बुमराह को तीसरे टेस्ट में आराम देने के बारे में पूछा गया. इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम का अच्छा प्रदर्शन करना गंभीर के हित में होगा.