जयपुर: बिजली उपभोक्ताओं के औसत फ्यूल सरचार्ज में 2 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जयपुर समेत तीनों डिस्कॉम प्रशासन के लिए आदेश निकाले गए हैं. वर्ष 2023-24 की चारों तिमाही के लिए 54 पैसे प्रति यूनिट का सरचार्ज तय किया गया है.
जबकि अगस्त 2023 से 52 पैसे प्रति यूनिट बेस फ्यूल सरचार्ज वसूला जा रहा था. डिस्कॉम प्रशासन ने सीलिंग लिमिट को देखते हुए बेस फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया है. कृषि और सब्सिडी लेने वाले घरेलू उपभोक्ता फ्यूल सरचार्ज से मुक्त रहेंगे. जयपुर डिस्कॉम के एसई (कमर्शियल) नवीन कुमार जैन ने आदेश जारी किए है.
#Jaipur: बिजली उपभोक्ताओं के औसत फ्यूल सरचार्ज में 2 पैसे की बढ़ोतरी
— First India News (@1stIndiaNews) June 3, 2024
जयपुर समेत तीनों डिस्कॉम प्रशासन के लिए निकाले गए आदेश, वर्ष 2023-24 की चारों तिमाही के लिए 54 पैसे प्रति यूनिट का सरचार्ज तय...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/esG6TsResJ