नई दिल्ली : अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में कई लोगों के मौत की आशंका है. आपातकालीन लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हुआ है.
विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे. 6 लोगों की हालत बताई गंभीर जा रही है. पक्षियों के झुंड से टकराने के कारण हादसा हुआ है.
अजरबैजान एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त
— First India News (@1stIndiaNews) December 25, 2024
हादसे में कई लोगों की मौत की आशंका, आपातकालीन लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ विमान, विमान में 67 यात्री और चालक...#FirstIndiaNews #PlaneCrash #AzerbaijanAirlines pic.twitter.com/yjCzlRy0m9