सीकर: सीकर के खाटूश्यामजी से खबर मिल रही है. तेज हवाओं के साथ खाटू नगरी में वर्षा का दौर जारी है. नाचते-गाते श्याम भक्त बाबा का दीदार कर रहे है. फाल्गुन मेले के समापन पर इंद्रदेव मेहरबान हुए. आज बाबा के शिखर पर सूरजगढ़ का निशान चढ़ेगा. निशान चढ़ने के साथ ही मेले का समापन होगा.
देशभर की संस्कृति की मेले के दौरान झलक देखने को मिली. लाखों श्याम भक्तों ने दरबार में हाजिरी लगाई. बाबा से सुख शांति और समृद्धि के साथ अगले मेले में आने की मनोकामनाएं मांगी. आपको बता दें कि बाबा श्याम के लक्खी मेले का आज समापन है.
सूरजगढ़ के निशान के साथ ही मेले का समापन होगा. बाबा के शिखर बंद कर केवल सूरजगढ़ का ही निशान चढ़ता है. बाबा श्याम के लक्खी मेले में लाखों भक्तों ने हाजरी लगाई. श्याम के जयकारे से खाटू नगरी गूंजी. चारों तरफ जयकारों के साथ केसरिया ध्वज लहरा रहे हैं. बाबा श्याम की कल खाटू नगरी में भव्य रथयात्रा निकली. लाखों भक्त रथ यात्रा में शामिल हुए.