सीकरः खाटूश्यामजी के भक्तों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. अगर आप भी दर्शन करने के लिए जाने का प्लान बना रहे है. तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. बाबा श्याम के आम दर्शनों पर रोक रहेगी. 6 सितंबर की रात 10 बजे से 8 सितंबर की शाम 5 तक दर्शनों पर रोक रहेगी.
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने विशेष सूचना जारी की है. मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 7 सितंबर को चंद्रग्रहण, 8 सितंबर को बाबा श्याम का तिलक श्रृंगार है. इसके चलते खाटूश्यामजी मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों से की अपील की है कि भक्त इस समयावधि के बाद ही दर्शन के लिए पधारें.