सीकर: रींगस के लखदातारी बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का आज समापन हुआ. पौष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मेले का शुभारंभ हुआ था. आज द्वादशी मेले का समापन हुआ. देशभर के कोने-कोने से पहुंचे लाखों भक्तों ने श्याम दरबार में शीश नवाया.
#Sikar #खाटूश्यामजी: लखदातारी बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का समापन आज
— First India News (@1stIndiaNews) January 11, 2025
पौष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मेले का हुआ था शुभारंभ, आज द्वादशी मेले का हुआ समापन, देशभर के कोने-कोने से पहुंचे...#RajasthanWithFirstIndia #KhatuShyamJi pic.twitter.com/IFJKLZbXML
परिवार में सुख वैभव और व्यापार में बढ़ोतरी की कामना की. एकादशी की रात कस्बे की अनेक धर्मशालाओं व होटलों में श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें देश के नामी गिरामी भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी. भक्त आज द्वादशी को बाबा श्याम की ज्योत जलाकर बाबा को खीर चूरमे का भोग लगा रहे है.