बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का समापन, देशभर के कोने-कोने से पहुंचे लाखों भक्तों ने नवाया शीश

बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का समापन, देशभर के कोने-कोने से पहुंचे लाखों भक्तों ने नवाया शीश

सीकर: रींगस के लखदातारी बाबा श्याम के दो दिवसीय मासिक मेले का आज समापन हुआ. पौष माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मेले का शुभारंभ हुआ था. आज द्वादशी मेले का समापन हुआ. देशभर के कोने-कोने से पहुंचे लाखों भक्तों ने श्याम दरबार में शीश नवाया. 

परिवार में सुख वैभव और व्यापार में बढ़ोतरी की कामना की. एकादशी की रात कस्बे की अनेक धर्मशालाओं व होटलों में श्याम भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें देश के नामी गिरामी भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी. भक्त आज द्वादशी को बाबा श्याम की ज्योत जलाकर बाबा को खीर चूरमे का भोग लगा रहे है.