VIDEO: बदहाल सड़कें दे रही जनता को काया का "कष्ट", जयपुर में बरसात के बाद जर्जर सड़कों का "साइड इफेक्ट"

जयपुर: बदहाल सड़कें जनता को काया का "कष्ट" दे रही है. राजधानी जयपुर में बरसात के बाद जर्जर सड़कों का "साइड इफेक्ट" सामने आया है. शहर में फिर चाहे मुख्य मार्ग हो या गली-मोहल्ले की छोटी सड़कें, कमोबेश सभी जगहों पर तेज बरसात से सड़कें काफी क्षतिग्रस्त हुई.

बड़े-बड़े गड्ढों के बीच वाहन चलाने से लोगों को मेडिकल दिक्कतें हो रही है. सर्वाधिक दिक्कतें दुपहिया वाहन चालकों को, जो सर्वाइकल पेन झेल रहे है. अकेले SMS की OPD में "सर्वाइकल-पेन" के दर्जनों मरीज आ रहे है.

इसके अलावा गर्भवती महिलाओं-बुजुर्गों का तो घर से निकलना "दुभर" हुआ. गर्भवती महिलाओं को खुद चिकित्सक घर पर ही आराम की सलाह दे रहे है. ऐसे में सवाल ये कि क्या जिम्मेदार एजेसियां जनता का ये "दर्द" समझेगी ? क्या बदहाल सड़कों को दुरस्त करने के लिए "एग्रेसिव एक्शन प्लान" बनेगा ?