प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी में लहसुन की बिक्री व नीलामी पर रोक लगाई गई है. यह प्रतिबंध 10 सितंबर से आगामी निर्णय तक रहेगा. छोटीसादड़ी की कृषि उपज मंडी में अब 10 सितंबर से नीलामी का कार्य नहीं होगा.
व्यापारियों ने चीन से आयातित लहसुन पर प्रतिबंध की मांग की है. चीन के लहसुन को पूर्णतया बिक्री के लिए प्रतिबंधित करने को लेकर व्यापारियों ने बड़ा निर्णय लिया है.
व्यापारियों ने किसानों से की अपील है कि किसान लहसुन मंडी में लेकर नहीं आएं, लहसुन की नीलामी नहीं होगी. किसानों को उपज का पूरा मूल्य नहीं मिल पा रहा छोटीसादड़ी व्यापार संघ अध्यक्ष अरुण कोठारी ने ये जानकारी दी है.
#Pratapgarh #छोटीसादड़ी: लहसुन की बिक्री व नीलामी पर रोक
— First India News (@1stIndiaNews) September 9, 2024
10 सितंबर से आगामी निर्णय तक रहेगा प्रतिबंध, छोटीसादड़ी की कृषि उपज मंडी में अब 10 सितंबर से नहीं होगा नीलामी का कार्य...#RajasthanWithFirstIndia @PratapgarhDm pic.twitter.com/KiM7L1eZvo