नई दिल्ली: बांग्लादेश एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. ढाका में एक स्कूल पर F-7 ट्रेनर एयरक्राफ्ट गिरा. हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका है. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 ट्रेनर विमान आज दोपहर करीब 1:30 बजे राजधानी ढाका के उत्तरा क्षेत्र में दियाबारी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
यह विमान स्कूल कॉलेज के उत्तरा कैंपस के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ. हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की,लेकिन दुर्घटना के कारणों या हताहतों के बारे में तत्काल जानकारी नहीं दी.