क्या बदल जाएगा बांग्लादेश का नाम ? पड़ोसी देश में शरिया लागू करने की हो सकती है घोषणा

क्या बदल जाएगा बांग्लादेश का नाम ? पड़ोसी देश में शरिया लागू करने की हो सकती है घोषणा

नई दिल्ली: भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश में जिस छात्र आंदोलन ने शेख हसीना की सरकार को उखाड़ फेंका था, वह एक बार फिर सक्रिय हो रहा है. बांग्लादेश की राजधानी ढाका के शहीद मीनार पर आज छात्र नेता इकट्ठा होंगे.

इन छात्र नेताओं की पहली कोशिश बांग्लादेश का नाम बदलने की है. कहा जा रहा है कि बांग्लादेश का नाम इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश रखा जाएगा. अथवा इस्‍लामिक रिपब्‍ल‍िक ऑफ ईस्‍ट पाक‍िस्‍तान भी किया जा सकता है. बांग्लादेश में सुन्नत और शरीया को भी लागू किया जा सकता है. बांग्लादेश में राष्ट्रपति और आर्मी चीफ जैसे पद भी समाप्त हो सकते हैं.