IPL 2025: आईपीएल 2025 से बांग्लादेशी खिलाड़ियों का पत्ता हुआ साफ, टीमों ने नहीं दिखाई रुचि

IPL 2025: आईपीएल 2025 से बांग्लादेशी खिलाड़ियों का पत्ता हुआ साफ, टीमों ने नहीं दिखाई रुचि

नई दिल्लीः आईपीएल 2025 को लेकर मेगा ऑक्शन का आयोजन हो चुका है. इस दौरान भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड समेत कई देशों के खिलाड़ियों पर बोली लगी और फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने. लेकिन इस बार इससे बांगालेदश के खिलाड़ी अछूता रह गए. ऑक्शन में बांग्लादेश के किसी भी खिलाड़ी पर कोई बोली नहीं लगी. इसके बाद से ही सभी के मन में टीम के खिलाड़ियों की मौजूदगी पर सवाल उठ रहे है. 

ऐसे हो सकती है एंट्रीः
ऐसे में बता दें कि ऑक्शन प्रक्रिया के अनुसार कोई भी खिलाड़ी सीजन में नजर नहीं आएगा. सीजन के लिए क्रिकेटर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इनमें से मुस्ताफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन का नाम ही बोली के लिए आया था, लेकिन इनमें से भी किसी को टीम ने नहीं खरीदा. हालांकि इसके बाद एक ऑप्शन और हो सकता है. वो है कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है. या किसी कारण के चलते टीम से नाम वापस लेते है तो टीम रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को टीम में शामिल कर सकती है. 

10 फ्रेंचाइजी टीमों ने खर्च किए 639.15 करोड़ः
आईपीएल के लिए सऊदी अरब के जेद्दाह में 2 दिन तक खिलाड़ियों की नीलामी हुई. 182 खिलाड़ी बिके. इसमें 62 विदेशी खिलाड़ी हैं. 8 बार राइट टु मैच का इस्तेमाल किया गया. नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 639.15 करोड़ खर्च किए. जहां ऋषभ पंत इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बने, उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं, 13 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ U-19 में शतक लगाने वाले बिहार के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा. 30 लाख की बेस प्राइस पर उनके लिए राजस्थान और दिल्ली ने बोली लगाई. आखिर में राजस्थान ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा. 

इन देशों के इतने खिलाड़ी बिकेः
भारत- 120 खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका-14 खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया-13 खिलाड़ी
इंग्लैंड- 12 खिलाड़ी
न्यूजीलैंड- 7 खिलाड़ी
अफगानिस्तान- 6 खिलाड़ी
श्रीलंका- 6 खिलाड़ी
वेस्टइंडीज- 4 खिलाड़ी.