मुंबईः बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस को एक और सफलता मिली है. सैफ मामले पर मुंबई पुलिस ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि CCTV में दिखे शख्स से बांग्लादेशी आरोपी का चेहरा मैच हुआ है. फेशियल रिकॉग्निशन में आरोपी का चेहरा CCTV में कैद चेहरे से मेल खाता है.
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर कुछ दिनों पहले हमला हुआ था. इससे हर कोई सन्न रह गया. कि आखिर इतनी बड़ी घटना सैफ अली खान के साथ कैसे हो गई. देर रात एक चोर अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसा. सबसे पहले महिला कर्मचारियों ने चोर को घुसते हुए देखा.
जब महिला कर्मचारी ने उसे रोका तो आरोपी ने महिला कर्मचारी के हाथ पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू से हमले के बाद महिला ने हंगामा किया. उसके बाद मदद के लिए सैफ अली खान दौड़े. इसी बीच सैफ अली खान और आरोपी के बीच हाथापाई हुई. आरोपी ने धारदार हथियार से सैफ अली खान पर छह वार कर दिए.