बारां के शाहबाद की घाटी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 14 घायल,16 साल के बालक के साथ 2 की मौत

बारां के शाहबाद की घाटी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, 14 घायल,16 साल के बालक के साथ 2 की मौत

बारां : बारां के शाहबाद NH-27 पर भीषण हादसा हुआ है. शाहबाद की घाटी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई है. इस हादसे में 14 लोग घायल हो गए हैं. 16 साल के बालक के साथ 2 की मौत हो गई है. सड़क हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई है.

पुलिस, ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. शाहबाद अस्पताल में घायलों का उपचार जारी है. हादसे में 4 गंभीर घायलों को बारां रैफर किया गया है. BCMO डॉ. शेख आरिफ मेडिकल टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं. शाहबाद SHO प्रेम सिंह मीणा भी अस्पताल में हैं.