बाड़मेर: प्रदेश भर में लगातार हो रहे अवैध शराब परिवहन को लेकर आबकारी विभाग इन दिनों सक्रिय नजर आ रहा है. बाड़मेर आबकारी विभाग ने गत देर रात बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए करीब 55 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी है.
आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि पंजाब की ओर से एक ट्रक में शराब भरकर गुजरात सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा है. इस दरमियान धोरीमना क्षेत्र के रामजी की गोल के पास नाकाबंदी करवाई गई तो ट्रक चालक ने नाकाबंदी तोड़कर ट्रक को भगा दिया. इस पर टीम ने पीछा करते हुए को पकड़ लिया और ट्रक चालक फरार हो गया इस ट्रक में पंजाब निर्मित करीब 700 से अधिक का रिटर्न थे जिसकी बाजार कीमत करीब 55 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
बाड़मेर आबकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि पिछले 11 दिन में बाड़मेर आबकारी विभाग द्वारा करीब डेढ़ करोड रुपए की अवैध शराब पकड़ी गई है. करीब 2000 कार्टून और इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है और हम लोग लगातार राजस्थान के रास्ते परिवार होने वाली अवैध शराब को पकड़ने में लगे हुए हैं.