बल्लेबाज बने 'बॉलर' टीम इंडिया की जीत के हीरो, श्रीलंका के खिलाफ सुपर जीत की दर्ज, क्लीन स्वीप से दी शिकस्त

नई दिल्लीः भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मैच बेहद ही शानदार रहा. पहले 20-20 ओवर और फिर सुपर ओवर के जरिए मैच का रिजल्ट सामने आया. जिसमें भारत  ने श्रीलंका को क्लीव स्वीप करते हुए जीत दर्ज की. जीत के हीरो बल्लेबाज बने बॉलर सूर्यकुमार और रिंकू सिंह रहे. जिन्होंने अपने अंदाज में 2-2 सफलता ली. मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 137 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 8 विकेट खोकर 137 रन बना डाले और मैच टाई हो गया. इसके बाद हुए सुपर ओवर में विपक्षी टीम कुछ खास कमाल दिख नहीं सकी. जिसका नतीजा भारत ने पहली गेंद पर ही चौका लगाकर मैच को अपने नाम किया. 

मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की ओर से जयसवाल और गिल मैदान पर आए. लेकिन दोनों के बीच लंबी साझेदारी नहीं हो सकी और 11 रन पर ही पहला विकेट गंवा बैठे. जयसवाल 10 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद गिल भी 37 में 39 पर चलते बने. इसके बाद टीम का मिडिल ऑर्डर लड़खड़ाता हुआ नजर आया. जहां टीम के सैमसन, रिंकू और सूर्यकुमार कुल 9 रन पर आउट हो गए, यहां से टीम की पारी संभालने दुबे और पराग आए. दुबे ने 13 और पराग ने 26 रनों का योगदान दिया. जबकि सुंदर ने 25 रन लगाए, और टीम का स्कोर 137 रन लगाया. 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत अच्छी रही,. निशंका और मेंडिस की जोड़ी ने टीम के लिए एक मजबूत बेस तैयार किया. निशंका ने 27 गेंद में 26 रन बनाए. जबकि मेंडिस ने 41 में 43 रन बनाए. जिसमें 3 चौके शमिल रहे. इसके बाद जीत हासिल करने के लिए कुशस परेरा मैदान पर उतरे. उन्होंने 34 गेंद में 46 रन लगाए जिसमें 5 चौके शामिल रहे. इसके साथ ही खिलाड़ी ने टीम के लिए सर्वाधिक रन भी बनाए. ऐसे में एक बार के लिए टीम को जीत की उम्मीद बनी. लेकिन यहां से टीम का मिडिल और लोअर ऑर्डर फेल नजर आया. और 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. जिसका नतीजा मैच टाई हो गया है. जवाब में सूर्यकुमार औ रिंकू ने 1-1 ओवर में 2-2 सफलता ली. 

ऐसे में दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर का गेम कराया गया. जहां श्रीलंका टीम ने पहले खेलते हुए महज 2 ही रन बनाए, जवाब में टीम इंडिया ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ते हुए मुकाबले में जीत हासिल की और क्लीन स्वीप कर दिया.