झारखंड विधानसभा चुनाव का रण, सीएम हेमंत सोरेन बरहेट सीट से 24 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन

झारखंड विधानसभा चुनाव का रण, सीएम हेमंत सोरेन बरहेट सीट से 24 अक्टूबर को भरेंगे नामांकन

झारखंड: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने में जुट गई हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट सीट से नामांकन भरेंगे. सोरेन 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे.  हेमंत दो बार बरहेट सीट से चुनाव जीत चुके है. 1990 से लगातार इस सीट पर झामुमो पार्टी का दबदबा है.

हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन भी 24 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करेंगे. कल्पना सोरेन गांडेय सीट से मैदान में उतर रही है. आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है. झारखंड में 2 चरणों में मतदान होगा. 13 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी. 

झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 42 सीटों की जरूरत होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जिसमें से 1.29 करोड़ महिला और 1.31 करोड़ पुरुष मतदाता हैं. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 11.84 लाख है.झारखंड में 29,562 पोलिंग स्टेशन होंगे.