जयपुर : बंगाल की खाड़ी में बना 'डिप्रेशन' सिस्टम मध्य प्रदेश तक पहुंच गया है. सिस्टम से राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के 4 जिलों में आज भारी बारिश की आशंका जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं 10 जिलों में ऑरेंज और 17 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बारां, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही समेत कई जिलों में कल 2 से 6 इंच तक बारिश हुई. तेज बारिश के कारण पाली, सिरोही, बारां के कई इलाके जलमग्न हो गए. बरसाती नदियों-नालों में पानी की आवक बढ़ने से लगातार एनीकट, बांध छलक रहे हैं.
कोटा बैराज के 12 गेट खोलकर चंबल नदी में 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज होने से 6 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है. भारी बारिश के अलर्ट के चलते झालावाड़ में 2 अगस्त तक स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.
कोटा, चित्तौड़, टोंक, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर में आज और कल अवकाश घोषित किया गया है. वहीं धौलपुर जिले में भारी बारिश के चलते 28 से 30 जुलाई तक छुट्टी घोषित की गई है. अजमेर में बारिश के अलर्ट के चलते आज स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है.