आईपीएल को लेकर बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, अब मिलेंगे इतने पैसे

आईपीएल को लेकर बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, अब मिलेंगे इतने पैसे

नई दिल्लीः आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन होना है. लेकिन सीजन में ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है. आईपीएल में अब प्रत्येक खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी से कॉन्ट्रैक्ट फीस के अलावा मैच फीस भी मिलेगी. खिलाड़ी को मैच खेलने के लिए 7.5 लाख रुपये अलग से दिए जाएंगे.

जिसको लेकर जय शाह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आईपीएल में निरंतरता और उत्कृष्ट प्रदर्शन का जश्न मनाने के लिए एक ऐतिहासिक कदम में हम अपने क्रिकेटरों के लिए प्रति गेम 7.5 लाख रुपये की मैच फीस शुरू करने से रोमांचित हैं एक सीज़न में सभी लीग मैच खेलने वाले क्रिकेटर को उनकी अनुबंधित राशि के अतिरिक्त 1.05 करोड़ मिलेंगे. 

प्रत्येक फ्रेंचाइजी सीजन के लिए मैच फीस के रूप में 12.60 करोड़ रुपये आवंटित करेगी! यह आईपीएल और हमारे खिलाड़ियों के लिए एक नया युग है. 

बता दें कि बीसीसीआई का ये फैसला खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. खासकर उन प्लेयर्स के लिए जिन्हें टीम कम पैसों में खरीदती है. लेकिन अब उन्हें प्रत्येक मैच फीस भी मिलेगी. ऐसे में अगर वो सारे मैच खेलते है. वो अधिक पैसे कमा सकते है.