पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत से भड़का BCCI, इंडियन टीम को ट्रॉफी न दिए जाने पर लेगा बड़ा एक्शन

पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत से भड़का BCCI, इंडियन टीम को ट्रॉफी न दिए जाने पर लेगा बड़ा एक्शन

नई दिल्ली : पाकिस्तान की शर्मनाक हरकत से BCCI भड़क गया है. BCCI अब ICC में कड़ा विरोध दर्ज कराएगा. इंडियन टीम को ट्रॉफी न दिए जाने का विरोध जताएगा. PCB चीफ मोहसिन नकवी के ट्रॉफी ले जाने का विरोध जताएगा. 

टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार किया था. जिसके बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर होटल चले गए थे. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि  भारत एक देश के साथ युद्ध लड़ रहा है. उस देश के एक नेता को हमें ट्रॉफी सौंपनी थी. 

हम ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते इसलिए हमने वह ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. इसका मतलब यह नहीं कि वो ट्रॉफी साथ ले जाएं. हमें उम्मीद है कि उनकी सद्बुद्धि काम करेगी. 

उम्मीद है वह जल्द ट्रॉफी भारत वापस भेज देंगे. इस व्यवहार के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएंगे. बता दें कि भारत ने एशिया कप-2025 का खिताब जीत लिया है. पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद भारत ने ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. ACC अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने की जिद पर अड़े थे. 

मैच के बाद 2 घंटे तक ट्रॉफी देने के लिए स्टेज पर नकवी खड़े रहे. लेकिन भारतीय प्लेयर्स अड़े रहे कि वो नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेंगे. इसके बाद भारतीय टीम ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया.