जयपुरः बीसलपुर बांध से होली तक सिंचाई का पानी मिलेगा. दोनों नहरों से होली तक सिंचाई का पानी दिया जाएगा. 31 दिसंबर तक किसानों को 2.2 टीएमसी पानी दिया जा चुका है.
नहरों के लिए रेगुलेशन के लिए 32 लाख के टेंडर जारी किए गए है. गेट खोलने, बंद करने सहित अन्य कार्यों के टेंडर जारी किए है. 10 जनवरी को 10 कार्यों के टेंडर खोले जाएंगे. 75 दिन तक नहरों से जुड़े कार्यों के लिए टेंडर किए जा रहे है.
#Jaipur: बीसलपुर से जुड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) January 7, 2025
बीसलपुर बांध से होली तक मिलेगा सिंचाई का पानी, दोनों नहरों से होली तक दिया जाएगा सिंचाई का पानी...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/ajqypdwYwx