बीसलपुर बांध से होली तक मिलेगा सिंचाई का पानी, नहरों के रेगुलेशन के लिए 32 लाख के टेंडर जारी

बीसलपुर बांध से होली तक मिलेगा सिंचाई का पानी, नहरों के रेगुलेशन के लिए 32 लाख के टेंडर जारी

जयपुरः बीसलपुर बांध से होली तक सिंचाई का पानी मिलेगा. दोनों नहरों से होली तक सिंचाई का पानी दिया जाएगा. 31 दिसंबर तक किसानों को 2.2 टीएमसी पानी दिया जा चुका है. 

नहरों के लिए रेगुलेशन के लिए 32 लाख के टेंडर जारी किए गए है. गेट खोलने, बंद करने सहित अन्य कार्यों के टेंडर जारी किए है. 10 जनवरी को 10 कार्यों के टेंडर खोले जाएंगे. 75 दिन तक नहरों से जुड़े कार्यों के लिए टेंडर किए जा रहे है.