ब्यावरः ब्यावर–पिंडवाड़ा फोरलेन पर बड़ा हादसा हुआ है. जोधपुर जा रही रोडवेज बस ट्रेलर में घुस गई. सेंदड़ा के पास कुरातीया में दान बाबा मंदिर के पास भीषण हादसा हुआ. टक्कर इतनी जोरदार कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे से बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई.
कई यात्रियों के घायल होने की आशंका है. स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू शुरू किया है. पुलिस व 108 एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना हो गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. लगभग आधा दर्जन गंभीर घायल ब्यावर जिला अस्पताल रैफर किए गए है. हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस जांच में जुटी है.