जयपुर: बीसलपुर बांध का जलस्तर 314.12 RL मीटर पर पहुंच गया है. बीते 24 घंटे में 9 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है. बांध के बहाव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई में इजाफा हुआ है. त्रिवेणी की ऊंचाई बढ़कर 3.20 मीटर हुई है. बांध में कुल भराव क्षमता का 29.116 TMC पानी आ गया है. बांध पर इस मानसून 463 MM बारिश दर्ज हुई है.
वहीं बात करें चम्बल नदी की तो कोटा बैराज से छोड़े गए पानी से चम्बल नदी का भी जल स्तर भी बढ़ गया है. 130.10 मीटर पर चम्बल नदी बह रही है. 130.79 मीटर नदी का खतरे का निशान है. कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने नदी के पास नहीं जाने की एडवाइजरी जारी कर रखी है. जिले के सभी प्रमुख बांधों में भी पानी की आवक जारी है. जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से जलभराव वाले स्थानों पर की मॉनिटरिंग जा रही है.