BGT में 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की जीत, सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से दी मात, WTC फाइनल में बनाई जगह

BGT में 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की जीत, सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को 6 विकेट से दी मात, WTC फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का करारी हार का सामना करना पड़ा है कंगारू टीम ने 6 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज की. इसके साथ ही टीम ने 3-1 से सीरीज को अपने नाम कर लिया है. ये BGT में ऑस्ट्रेलिया की 10 साल बाद जीत हुई है. ऑस्ट्रेलिया को चौथी पारी में 162 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करने उतरी कंगारुओं ने 4 विकेट खो कर लक्ष्य हासिल कर लिया है. इस जीत के बदौलत ही टीम ने सीरीज के साथ डब्ल्यूटीसी में प्रवेश कर लिया है. 

मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम ने आसानी से जीत दर्ज की. टीम की ओर से सैम कोनस्टास और ख्वाजा ने टीम की नींव रखी. और जीत के लिए पारी को आगे बढ़ाया. हालांकि कोनस्टास 22 रन के स्कोर पर ही वापस लौट गए. लेकिन ख्वाजा क्रीज पर टीके रहे. और टीम के लिए सर्वाधिक 41 रन बोर्ड पर लगाए. वहीं हेड ने 34 रन बनाए. जबकि वेबस्टार ने 39 रन बोर्ड पर लगाए. इसकी बदौलत ही टीम ने मुकाबले में 4 विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की. 

इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी 185 रन बनाए. जहां बैटिंग ऑर्डर फ्लाॉप साबित हुआ. लेकिन गेंदबाजों ने टीम इंडिया की वापसी करवाते हुए कंगारू टीम को 181 रनों पर समेट दिया था. और 4 रनों की बढ़त बनाई. इस मौके पर टीम का पलड़ा एक बार के लिए टक्कर देता नजर आया. पर उम्मीदों पर बल्लेबाजी ने फिर पानी फेर दिया. पंत की विस्फोटक पारी ने 61 टीम के लिए बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज खासा कमाल नहीं दिखा सका. यही कारण रहा कि टीम 157 पर ही ढ़ेर हो गई.