भजनलाल सरकार का गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराने पर फोकस, स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश भर के निकायों को दिए निर्देश

भजनलाल सरकार का गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराने पर फोकस, स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश भर के निकायों को दिए निर्देश

जयपुर : प्रदेश की भजनलाल सरकार का गरीबों को पक्का आवास उपलब्ध कराने पर फोकस है. इसके चलते स्वायत्त शासन विभाग ने प्रदेश भर के निकायों को निर्देश दिए हैं.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए गए हैं. योजना के BLC(बेनिफिशयरी लेड कंस्ट्रक्शन) घटक का मामला है. 3 लाख रुपए तक की आय वालों को मिलता इसका लाभ है. स्वयं के भूखंड पर 30-45 वर्गमीटर निर्माण पर सहायता राशि मिलती है. 

केन्द्र सरकार की ओर से डेढ़ लाख रुपए और राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपए की राशि मिलती है. DLB कुमारपाल गौतम ने निकायों को निर्देश में कहा कि इस योजना का निकायों की ओर से प्रचार-प्रसार किया जाए. 

निर्धारित प्रारूप में इस बारे में रूडसिको को प्रस्ताव भेजे जाएं. गरीबों को योजना का लाभ देने के लिए प्रस्ताव भेजे जाएं.  ताकि गरीबों को मकान बनाने के लिए सहायता राशि मिल सके.