जयपुरः भजनलाल सरकार प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा दे रही है. बागवानी बढ़ाने के लिए राजस्थान में 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें केन्द्र से 60 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी. ऐसे में राजस्थान को 40 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे. जबकि पिछले साल राजस्थान पर 62 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे.
#Jaipur: कृषि विभाग से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) June 24, 2024
भजनलाल सरकार प्रदेश में बागवानी को दे रही बढ़ावा, बागवानी बढ़ाने के लिए राजस्थान में खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @BhajanlalBjp @Journovinod_ pic.twitter.com/JjXLrR4Wv3
राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसानों को अनुदान के रूप में ये राशि मिलेगी. केन्द्र की मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर के तहत स्वीकृति मिली है. जिसमें 35 राज्यों में से 9 राज्यों में 100 या उससे अधिक करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.