भजनलाल सरकार प्रदेश में बागवानी को दे रही बढ़ावा, राजस्थान में खर्च होंगे 100 करोड़ रुपए

जयपुरः भजनलाल सरकार प्रदेश में बागवानी को बढ़ावा दे रही है. बागवानी बढ़ाने के लिए राजस्थान में 100 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें केन्द्र से 60 करोड़ रुपए की सहायता मिलेगी. ऐसे में  राजस्थान को 40 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे. जबकि पिछले साल राजस्थान पर 62 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे. 

राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसानों को अनुदान के रूप में ये राशि मिलेगी. केन्द्र की मिशन फॉर इंटीग्रेटेड डवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर के तहत स्वीकृति मिली है. जिसमें 35 राज्यों में से 9 राज्यों में 100 या उससे अधिक करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है.