जयपुरः भजनलाल सरकार राजस्थान में लव जिहाद, अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाएगी. 2008 में पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के समय पारित धर्म स्वातंत्रय विधेयक को सरकार वापस लेगी. 20 मार्च, 2008 को राजस्थान विधानसभा में यह विधेयक पारित किया गया था.
तब से अब तक यह विधेयक केन्द्र सरकार के पास पेंडिंग पड़ा है. विधानसभा में पारित इस विधेयक पर अब तक राष्ट्रपति की अनुमति नहीं मिली है.केन्द्र सरकार से अनुमति नहीं मिलने पर 2008 के इस विधेयक को वापस लेने का निर्णय किया गया है.
साथ ही इस कानून को लेकर नई विधेयक का प्रारूप तैयार किए जाने का भी निर्णय लिया गया है. इसे लेकर सरकार में प्रक्रिया जारी, विधायक कालीचरण सराफ के सवाल पर सरकार ने जवाब भेजा है.
#Jaipur: एसोसिएट एडिटर पंकज सोनी की खबर
— First India News (@1stIndiaNews) September 9, 2024
राजस्थान में लव जेहाद, अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए सख्त कानून बनाएगी भजनलाल सरकार, 2008 में पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे.... #RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @RajGovOfficial @pankaj0506 pic.twitter.com/2hv1mXZ5gW