जयपुर: मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने नए साल कि सौगात देते हुए 1 जनवरी, 2024 से प्रदेश की महिलाओं को 450 रूपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने की घोषणा कि. उन्होंने कहा कि सब्सिडी राशि लाभार्थी महिलाओं के खातों में हस्तांतरित की जाएगी. प्रदेशवासियों ने यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महिलाओं, युवाओं, किसानों एवं गरीबों के कल्याण की गारंटी पर विश्वास जताया. प्रदेश सरकार संकल्प पत्र में जनता से किए सभी वादे पूरा कर पं. दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की संकल्पना साकार करने हेतु कृतसंकल्पित है. यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
टोंक के लांबा हरिसिंहपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हम प्रतिबद्धता के साथ प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इस यात्रा को सफल बनाकर आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे. हमारी सरकार राजस्थान को देशभर में अग्रणी राज्य बनाने के निश्चय के साथ कार्य कर रही है. राज्य में हर फैसला प्रदेश एवं प्रदेशवासियों की उन्नति को केन्द्र में रखकर लिया जा रहा है. प्रदेश सरकार विकसित भारत के सपने को साकार करने में कोई कमी नहीं रखेगी.
बीपीएल परिवारों को मिलेगा मात्र 450 रूपए में गैस सिलेंडर
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 1 जनवरी, 2024 से ‘‘रसाई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना’’ के तहत प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एवं चयनित बीपीएल परिवारों को मात्र 450 रूपए में गैस सिलेंडर मिल सकेगा. योजना के तहत सालभर में कुल 12 सिलेंडर लाभार्थी ले सकेंगे. इससे प्रदेश की गरीब महिलाओं को रसोई खर्च का भार कम होने से राहत मिलेगी एवं धुंए से भी मुक्ति मिलेगी. इस हेतु लाभार्थी को विकसित भारत यात्रा शिविरों में पंजीयन करवाना होगा.
39 तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाई जा रही है
सीएम ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों के द्वारा 39 तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं आमजन तक पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे, यह प्रधानमंत्री मोदीजी की सोच है. शिविरों के माध्यम से 68 हजार से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ किसानों तक पहुंचाकर देशभर में हम पहले स्थान पर हैं. इन शिविरों में लगाए जा रहे स्वास्थ्य कैम्प में करीब 11 लाख लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा 5.76 लाख से ज्यादा लोगों की टीबी जांच के साथ हमारा राज्य देश में दूसरे स्थान पर है. कुल 28 लाख प्रदेशवासियों के इन शिविरों में भाग लेने के साथ हम देशभर में तीसरे स्थान पर है. उन्हांने आमजन से यात्रा की जानकारी अपने आस-पास के लोगों से साझा कर उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया.
महिला सुरक्षा एवं उनका आर्थिक उत्थान हमारी प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सुरक्षा एवं उनका आर्थिक उत्थान हमारी प्राथमिकता है. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लखपति दीदी कार्यक्रम के माध्यम से 2 करोड़ महिलाओं को लखपति बनाने का संकल्प लिया है. उनकी सोच से अनेकों महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है. प्रदेश में पीएम मुद्रा योजना से माताओं एवं बहनों को अधिक से अधिक लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गत वर्षों में कमजोर रही कानून व्यवस्था के कारण प्रदेश में अपराधियों के हौसलें बुलंद थे. उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं को समुचित सुरक्षा उपलब्ध करायी जाएगी एवं अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि गत वर्षों में प्रदेश में हर स्तर पर हुए भ्रष्टाचार की जवाबदेही तय होगी. प्रदेश की जनता का पैसा हड़पने वालों को एक-एक पाई का हिसाब देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पेपरलीक कर प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एक भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी.
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित राजकीय कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए शपथ दिलवाई. इससे पहले उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लगे शिविर तथा भारत सरकार की 17 योजनाओं की विभागवार लगी स्टॉल्स का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को 51 लाख रूपए का चैक भेंट किया. साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत सॉइल हैल्थ कार्ड वितरित किए. इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थियों से भी संवाद किया.