भजनलाल सरकार ने प्रदेश के खेल जगत को दी सौगातें, बनेगी नई खेल नीति, विश्वविद्यालय खोला जाएगा

जयपुरः प्रदेश के खेल जगत की फिजा बदलने के लिए राज्य सरकार ने इस बजट में खेलों को कई सौगाते दी है. सरकार ने खेलों के लिए बजट राशि को चरणबद्ध तरीके से दुगुना करने का नीतिगत फैसला लिया है, तो कई नई घोषणाएं भी की है. हालांकि खेल यूनिवर्सिटी व खेल नीति की पुरानी घोषणाओं को ही दोहराया गया है. इस बजट में नए कोचों की भर्ती की घोषणा की उम्मीद भी थी, लेकिन उसका इंतजार अब बढ़ गया है. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बार एक खिलाड़ी को प्रदेश के खेल विभाग का जिम्मा दिया है, इसलिए यह तय था कि प्रदेश के बजट में भी खेलों को उम्मीद से ज्यादा मिलेगा. प्रदेश के खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ खुद ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी रहे हैं, इसलिए प्रदेश के खेल जगत को उनके ज्यादा कौन जानता होगा, चाहे खेल इंफ्रास्ट्रक्चर की बात हो या फिर खिलाड़ियों के लिए अन्य सुविधाओं की. बजट में सब कुछ मिला है. सबसे पहले आइये नजर डालते हैं खेल जगत को मिली सौगातों पर.

प्रदेश में नई खेल नीति लाई जाएगी
खेल क्षेत्र के लिए गत वर्ष के 475 करोड़ रुपये की बजट राशि को चरणबद्ध रूप से दुगुना किया जाएगा
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी, जिस पर 250 करोड़ रुपये खर्च होंगे
संभागीय स्तर पर 50-50 करोड़ की लागत से Sports Colleges की स्थापना होगी
प्रदेश में 'One District-One Sport' स्कीम लागू की जाएगी
प्रत्येक जिले में चरणबद्ध रूप से प्रचलित खेलों की अकादमी स्थापित होगी
प्रदेश में पहली बार 'Misson Olympic' प्रारम्भ होगा
केन्द्र सरकार के TOP योजना' के अनुरूप सुविधायें उपलब्ध कराई जाएगी
खिलाड़ियों के लिए Sports Life Insurance Scheme लागू की जाएगी
अन्तरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को श्रेणीवार 25 लाख रुपये तक का दुर्घटना व जीवन बीमा कवरेज मिलेगा
सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में State of the Art Ultra Fitness Centre स्थापित किया जायेगा
जयपुर में 15 करोड़ रुपये व्यय करके Physical rehab हेतु  समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
पंचायत स्तर पर चरणबद्ध रूप से open gyms व खेल मैदान बनाये जायेंगे
प्रथम चरण में, 10 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों पर ये सुविधायें विकसित की जायेंगी.
खिलाड़ियों के Sports Certificates के लिए Digital Repository बनायी जायेगी
प्रस्तावित खेल नीति के अन्तर्गत Para Athletes के लिए पृथक से विशेष प्रावधान किये जायेंगे.
जगतपुरा शूटिंग रेंज व तविद्याधरनगर स्टेडियम को अपग्रेड किया जाएगा
सांगानेर, जयपुर में सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा
मसूदा (ब्यावर), बनेड़ा (शाहपुरा), गजसिंहपुर (श्रीगंगानगर), डेगाना (नागौर) में खेल स्टेडियम बनेंगे
भादरा (हनुमानगढ़) चाकसू (बगरू) जयसिंहपुरा खोर (जयपुर) में भी खेल स्टेडियम बनेंगे
शाहपुरा में खेल अकादमी खोली जाएगी
श्रीराम स्टेडियम-बारां व सादुलशहर-श्रीगंगानगर खेल स्टेडियम को विकसित कर अत्याधुनिक किया जाएगा
'खेलो इण्डिया ' की तर्ज पर प्रदेश में राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन होगा
राजस्थान यूथ गेम्स पर 50 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष व्यय किये जायेंगे

प्रदेश में खेल विश्वविद्यालय की घोषणा हालांकि 2011 में भी हुई थी, लेकिन तत्कालीन अशोक  गहलोत सरकार उस घोषणा को कागजों से बाहर नहीं निकाल सकी. इसके बाद वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने विश्वविद्यालय का प्रोजेक्ट ही बंद कर दिया और विश्वविद्यालय की जगह पटियाला की तर्ज पर सेंटर खोलने का एलान किया. हालांकि वह सेंटर भी नहीं बन सका. अब फिर से भाजपा सरकार में खेल विश्वविद्यालय की घोषणा हुई है. हालांकि इसमें तयह नहीं है कि यह विश्वविद्यालय कहां खोला जाएगा. इसी तरह इस बजट में खेल नीति लाने की बात की गई है. प्रदेश में खेल नीति 2013 में आ चुकी थी, लेकिन सरकार ने उसे पूरी तरह लागू नहीं किया. 2013 में भााजपा की सरकार बनी, तब खेल नीति की चर्चा हुई, लेकिन नई खेल नीति नहीं बन सकी. पिछली कांग्रेस सरकार के समय भी तत्कालीन खेल मंत्री अशोक चांदना ने कई बार खेल नीति लाने की बात कही, लेकिन नई खेल नीति नहीं आ सकी. अब भजनलाल सरकार ने नई खेल नीति बनाने का एलान किया है. उम्मीद है कि इस बार खेल नीति कुछ नए अंदाज में आएगी.