भजनलाल सरकार का प्रदेश के खिलाड़ियों को तोहफा, राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भूमि आवंटित

जयपुरः भजनलाल सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है. राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को भूमि आवंटित की जाएगी. सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आवंटित की. एशियन गेम्स 2022 में मेडल्स जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों भारतीय सेना के वीर जवान आशीष, भीम सिंह, नरेश कल्वानिया, बाबू लाल यादव और लेखराम को 25-25 बीघा भूमि का आवंटन किया. 

राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि खिलाडियों को भूमि आवंटित करना गर्व का विषय है. भूमि आवंटन करने पर हम सभी को गर्व की अनुभूति हो रही है.