जयपुर: भजनलाल सरकार की 'गुड गवर्नेंस'. प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में देश दुनिया से प्रवासी जुटे. प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ. "चालो आपणो देस बुलावै" की थीम पर देश-दुनिया से अप्रवासी पहुंचे.
आज प्रवासी राजस्थानी दिवस में पहुंचे निवेशकों से वन-टू-वन संवाद होगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा CMO में नामी उद्योगपतियों से संवाद कर रहे है. सुबह 11 से 2:15 बजे तक NRR चैप्टर्स के साथ मुख्यमंत्री संवाद कर रहे है.
सूरत, लंदन, दुबई, सिंगापुर, कंपाला, टोक्यो, दोहा, म्यूनिख, न्यूयॉर्क, नैरोबी, भुवनेश्वर,कोलकाता, दिल्ली के उद्योगपतियों से संवाद कर रहे है. कल आयोजित हुए प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन से दुनियाभर में संदेश गया. उद्योगपतियों को मायड़ और माटी से जोड़ने की मुहिम की चहुंओर तारीफ हो रही है.
भजनलाल सरकार की 'गुड गवर्नेंस':
-प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन में जुटे देश दुनिया से प्रवासी
-प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 पर आयोजित हुआ बड़ा कार्यक्रम
-"चालो आपणो देस बुलावै" की थीम पर पहुंचे देश-दुनिया से अप्रवासी
-आज प्रवासी राजस्थानी दिवस में पहुंचे निवेशकों से वन-टू-वन संवाद
-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा CMO में कर रहे नामी उद्योगपतियों से संवाद
-सुबह 11 से 2:15 बजे तक NRR चैप्टर्स के साथ मुख्यमंत्री कर रहे संवाद
-सूरत, लंदन, दुबई, सिंगापुर, कंपाला, टोक्यो, दोहा, म्यूनिख, न्यूयॉर्क,
-नैरोबी, भुवनेश्वर,कोलकाता, दिल्ली के उद्योगपतियों से कर रहे संवाद
-कल आयोजित हुए प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन से दुनियाभर में गया संदेश
-उद्योगपतियों को मायड़ और माटी से जोड़ने की मुहिम की चहुंओर तारीफ