VIDEO: भर्तियों के लिए गंभीर भजनलाल सरकार, विस्तृत गाइडलाइन की जारी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: भर्तियों के लिए गंभीर भजनलाल सरकार ने विस्तृत गाइडलाइन जारी की है. सेवा संवर्गों की भर्ती परीक्षाओं में शैक्षणिक योग्यता दसवीं,बारहवीं के स्थान पर ग्रेजूएशन करने सहित कई तरह की सिफारिशों के जरिये यह प्रक्रिया समय पर और व्यवस्थित रूप से होने के आसार हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रक्रियाधीन भर्तियों और 4 सालों में संभावित भर्तियों को लेकर बैठक ली जिसमें उन्होंने ये निर्देश दिए. परीक्षा परिणाम जारी हों और साक्षात्कार,दस्तावेज सत्यापन जैसी प्रक्रिया बाकी हों उन भर्तियों की प्रक्रियाएं पूरी करके जून में रोजगार उत्सव तक नियुक्ति संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. विभाग सेवानिवृत्ति से रिक्त होने वाले पदों की गणना करते हुए अगले 4 साल की रिक्तियां तय करके डीओपी को भेजें. भर्तियों को लेकर घोषणाओं की पालना विभाग सुनिश्चित करें. घोषणा की पालना संभव न हो तो कारण सहित उसे उच्च स्तर पर बताया जाए. सारे प्रशासनिक विभाग पूर्व के निर्देशों अनुसार उनके नियंत्रण वाले सारे सेवा संवर्गों में मौजूदा सरकार के कार्यकाल में अभी तक की नियुक्तियों का विवरण विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करते हुए आईटी सेल,डीओपी को लिंक शेयर करना सुनिश्चित करें.

श्रम,कौशल,उद्यमिता विभाग निजी क्षेत्र में 6 लाख लोगों को रोजगार देने की विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करें. नए बने 8 जिलों में प्रशासनिक दृष्टिकोण से पुराने जिलों के अनुरूप जरूरत अनुसार पद सृजित किया जाए. राज्यहित में जरूरी होने पर अवकाश के अलावा कार्यदिवस में अवकाश घोषित करके भर्ती परीक्षाएं कराई जाएं ताकि प्रक्रिया में तेजी आ सके. प्रक्रियाधीन भर्तियों में पदों की संख्या में बढ़ोतरी,भर्ती प्रक्रिया में तेजी संबंधी निर्देश कार्मिक विभाग के स्तर पर जारी किए जाएं. प्रक्रियाधीन भर्तियों में दस्तावेज सत्यापन में गति,परीक्षा बाद उत्तर कुंजी वैधता और परीक्षा केन्द्रों की संख्या बढ़ाने के बारे में डीओपी निर्देश जारी करे जिसकी पालना विभाग करें.

डीओपी प्रक्रियाधीन भर्तियों की गहराई से मॉनिटरिंग के लिए फॉर्म जारी करके पोर्टल बनाए जिससे सभी विभागों को एक्सेस मिले और विभाग इस फॉर्म में प्रविष्टियां भरनी सुनिश्चित करें. विभिन्न सेवा संवर्गों की भर्ती परीक्षाओं में तय शैक्षणिक योग्यता आठवीं/दसवीं के स्थान पर ग्रेजुएट किया जाने के संबंध में परीक्षण किया जाए. अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या सीमित करने का मैकेनिज्म विकसित किया जाए. सीईटी यानि समान पात्रता परीक्षा में तय योग्यता प्राप्तांक 35 व 40 प्रतिशत को बढ़ाकर 55 व 60 प्रतिशत करने के प्रस्ताव का परीक्षण करके जरूरी प्रस्ताव तैयार करें. आरपीएससी व कर्मचारी चयन बोर्ड में कार्य की अधिकता के मद्देनजर मानव संसाधन व अन्य संसाधन बढाने के प्रस्ताव तैयार किए जाएं.

कनिष्ठ लिपिक भर्ती प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के लिए अतिरिक्त स्टाफ लगाकर जून तक पूरी की जाए. जरूरत अनुसार दस्तावेज सत्यापन के लिए संभाग/जिला मुख्यालयों पर टीमें नियोजित करना संभव. अध्यापक लेवल 2 भर्ती के संदर्भ में सृजित होने वाले छाया पद मर्ज करने की अवधि के बारे में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश.
अध्यापक लेवल 1,2 भर्ती के बचे प्रक्रियाधीन पदों पर जून तक नियुक्ति दी जाए. कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती काम को गति देने के लिए 22 कर्मियों की सेवाएं शिक्षा विभाग बोर्ड को सौंपे. कनिष्ठ अभियंता/सहायक अभियंता संयुक्त भर्ती कराए जाने के प्रस्ताव पर परीक्षण करने के निर्देश. 

प्रतिनियुक्ति व्यवस्था के बदलाव के लिए ऐसे विभागों में भर्ती करके स्थायी विभागीय कर्मचारी नियुक्त किए जाने की कार्यवाही करने के निर्देश. विभागों से प्रतिनियुक्ति पर नियुक्त कर्मियों की सूचना डीओपी को संकलित करने के निर्देश. स्वायत्त शासन विभाग ईओ/आरओ की प्रक्रियाधीन भर्ती परीक्षा से पूर्व इन संवर्गों में मौजूदा रिक्त पदों की संख्या की गणना करके बढ़े पदों की भर्ती परीक्षा में शामिल करने के प्रस्ताव तैयार करके अभ्यर्थना  आरपीएससी को भेजने के निर्देश. सफाई कर्मियों की भर्ती सुगम तरीके से परीक्षण करके प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश. 

चिकित्सा विभाग सेवा संवर्गों की आयोजित भर्ती परीक्षाओं में नियुक्ति से शेष बचे पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जून तक पूरी करे. आरपीएससी कोर्ट में विचाराधीन खाद्य सुररक्षा अधिकाी भर्ती परीक्षा 2019 में विज्ञापित पदों के इंटरव्यू जून तक पूरी करने की कार्यवाही करने के निर्देश. चिकित्सकों के 1700 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जून तक पूरी करने के निर्देश. कॉन्स्टेबल के शेष 289 पदों की प्रक्रिया जून तक पूरी करने के निर्देश. मार्च-जून,जुलाई-सितंबर,अक्टूबर-दिसंबर त्रैमासिक भर्तियों का आकलन करके कैलेण्डर तैयार करने के निर्देश.पशु परिचर भर्ती के दस्तावेज सत्यापन अतिरिक्त स्टाफ लगाकर जून तक उसे पूरी करने के निर्देश​ दिए. पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा सितंबर तक पूरी करने के निर्देश.

पशु चिकित्सा अधिकारी के 619 पदों  की संशोधित अभ्यर्थना आरपीएससी भेजने के निर्देश दिए. सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा) के 79 पदों पर विज्ञापन दिसंबर 2024 में जारी लेकिन अब आगामी कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए. चिकित्सा शिक्षा के आचार्य/सहायक आचार्य के 1004 पदों पर शीघ्र विज्ञापन जारी करके भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए. उच्च शिक्षा के सहायक आचार्य के प्रक्रियाधीन पदों में से शेष 1575 पदों पर शीघ्र भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए. उच्च शिक्षा के शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक के पदों की भर्ती में तय साक्षात्कार व्यवस्था को हटाने की संभावना पर विचार करके प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश ​दिए. संविदात्मक 1189 सहायक आचार्य पदों की भर्ती के लिए भर्ती एजेंसी का शीघ्र निर्धारण करके भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए. 

प्रोग्रामर संवर्ग के 352 पदों की भर्ती प्रक्रिया जून तक पूरी करने के निर्देश दिए. सूचना सहायक भर्ती 2024 में कोर्ट के  स्टे को हटाने के बारे में अधिकारी को पाबंद करने और प्रकरण में महाधिवक्ता की पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. ग्राम विकास अधिकारी के कोर्ट में स्टे से प्रभावित 700 पदों के स्थगन को हटाने की प्रभावी कार्यवाही करने व महाधिवक्ता से पैरवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. खनिज विभाग को जरूरत का आकलन करके वांछित पदों की वृद्धि का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. परिवहन विभाग भविष्य की जरूरत का आकलन करके पदों की वृद्धि के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. इसमें ज्यादातर काम कार्मिक विभाग को करने हैं और इसे तय सीमा में पूरा करना लाजिमी है.