जयपुर: राजस्थान की बेरोजगार नर्सेज को भजनलाल सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. चिकित्सा विभाग ने नवचयनित 7674 नर्सेज को पोस्टिंग जारी कर दी है. चयनित नर्सेज की तरफ से दिए गए ऑप्शन और मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी गई है.
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की मंजूरी के बाद पोस्टिंग आदेश जारी किए गए हैं. निदेशक अराजपत्रित राकेश कुमार शर्मा ने पोस्टिंग आदेश जारी किए हैं. सभी चयनित नर्सेज को 24 जनवरी तक कार्यग्रहण रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं.
#Jaipur: प्रदेश की बेरोजगार नर्सेज को भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा
— First India News (@1stIndiaNews) January 9, 2025
चिकित्सा विभाग ने नवचयनित 7674 नर्सेज को जारी की पोस्टिंग, फर्स्ट इंडिया पर खबर चलने के मात्र दो घंटे के भीतर पोस्टिंग आदेश जारी...#RajasthanWithFirstIndia @BhajanlalBjp @RajGovOfficial @GajendraKhimsar @ml_vikas pic.twitter.com/7fx2LhD9rF