जयपुरः प्रदेश की भजनलाल सरकार के मौजूदा कार्यकाल में ही जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में मेट्रो चलाने की तैयारी है. इसी को ध्यान में रखते हुए जयपुर मेट्रो के अधिकारियों ने निविदा की कार्य योजना तैयार की है. जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण में रिंग रोड के पास प्रहलादपुरा से लेकर विद्याधर नगर टोड़ी मोड़ तक मेट्रो चलाई जानी है. इस दूसरे चरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) स्वीकृति के लिए केन्द्र सरकार के पास लंबित है.
जल्द ही इस डीपीआर पर केन्द्र सरकार की स्वीकृति मिलने की उम्मीद है. प्रदेश की भजनलाल सरकार की मंशा है कि जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण का काम जल्द से जल्द मौके पर शुरू कर दिया जाए. इसी के चलते दूसरे चरण के करीब 43 किलोमीटर लंबे रूट को सात-आठ पैकेजों में बांटा गया है. इनमें से पहला पैकेज प्रहलादपुरा से पिंजरापोल गौशाला तक निर्धारित किया गया है. इस पैकेज में कॉरिडोर निर्माण और स्टेशनों के निर्माण के लिए राजस्थान मेट्रो रेल कॉर्पोरशन की ओर से निविदा भी जारी कर दी गई है. आपको सबसे पहले इस निविदा के बारे में देते हैं विस्तृत जानकारी
सबसे पहले प्रहलादपुरा से पिंजरापोल गौशाला तक काम होगा शुरू
मेट्रो कॉरिडोर व स्टेशन निर्माण का काम होगा शुरू
जयपुर मेट्रो की ओर से जारी की गई है निविदा
इस करीब 11 किलोमीटर लंबाई में एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण
और इस हिस्से में आने वाले दस मेट्रो स्टेशन के निर्माण की निविदा
1145 करोड़ रुपए लागत के इस पैकेज का खर्च करेगी वहन
राज्य सरकार अपनी हिस्सेदारी की राशि से पैकेज का खर्च करेगी वहन
ताकि जल्द से जल्द मौके पर मेट्रो का काम किया जा सके शुरू
3 दिसंबर तक जयपुर मेट्रो ने फर्मों से मांगे हैं प्रस्ताव
दूसरे चरण में प्रहलादपुरा से लेकर टोड़ी मोड़ तक चलनी है मेट्रो
इस पूरे करीब 43 किमी लंबे रूट का किया जाएगा काम
अलग-अलग सात या आठ पैकेज में जयपुर मेट्रो की ओर से किया जाएगा काम
इसमें से पहले पैकेज के लिए जयपुर मेट्रो ने जारी कर दी है निविदा
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण की कुल लागत है करीब 12 हजार करोड़ रुपए
इच्छुक फर्में 15 नवंबर से निविदा करा सकेंगी जमा
निविदा जमा कराने की अंतिम तिथि है 3 दिसंबर
जयपुर मेट्रो की ओर से 4 दिसंबर को खोली जाएंगी निविदाएं
निविदा खोलने से पहले दूसरे चरण की DPR पर मंजूरी होगी जरूरी
केन्द्र सरकार की DPR पर फाइनल मंजूरी होगी जरूरी
जयपुर मेट्रो के अधिकारियों को उम्मीद है नवंबर तक मिल जाएगी यह मंजूरी
अगर ऐसा हुआ तो 15 या 20 दिसंबर तक कार्यादेश किया जाएगा जारी
इसके बाद इस दिसंबर में अथवा
अगले वर्ष जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में मौके पर शुरू हो जाएगा काम
इस पैकेज में प्रहलादपुरा,मानपुरा,बीलवा कलां,बीलवा,गोनेर रोड,
सीतापुरा,जेईसीसी,कुंभा मार्ग,हल्दीघाटी गेट और
पिंजरापोल गौशाला एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों का किया जाएगा निर्माण
सात नवंबर को प्री बिड बैठक का रखा गया है आयोजन
जयपुर मेट्रो के अधिकारियों ने निर्धारित किया है लक्ष्य
इस नवंबर तक ही सभी पैकेजों की निविदा जारी करने का है लक्ष्य
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण के पहले पैकेज में प्रहलादपुरा से पिंजरापोल गौशाला तक मेट्रो कां संचालन भजनलाल सरकार के मौजूदा कार्यकाल में ही किया जाए, इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए पहले पैकेज की निविदा की कार्य योजना तैयार की गई है. इसके अनुसार इस पैकेज का शिलान्यास सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर किए जाने की योजना है. आपको बताते हैं कि किस तरह मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ही मेट्रो चलाने का लक्ष्य रखा गया है.
भजनलाल सरकार के मौजूदा कार्यकाल में ही मेट्रो चलाने की तैयारी
जयपुर मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण में मेट्रो चलाने की तैयारी
प्रहलादपुरा से पिंजरापोल गौशाला तक मेट्रो चलाने की है तैयारी
ताकि सरकार के मौजूदा कार्यकाल में ही किया जाए लोकार्पण
जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण का किया जाए लोकार्पण
इस हिस्से में मेट्रो प्रोजेक्ट का किया जाए लोकार्पण
सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर इसी कार्य के शिलान्यास की है तैयारी
प्रहलादपुरा से पिंजरापोल गौशाला तक कॉरिडोर और
स्टेशन निर्माण के कार्य की शिलान्यास की है तैयारी
इसी को ध्यान में रखते हुए ही जयपुर मेट्रो ने बनाई है कार्य योजना
कॉरिडोर,स्टेशन निर्माण की जारी की गई निविदा की कार्य योजना
प्राप्त निविदा खोली जाएगी 4 दिसंबर को
इसके बाद अन्य प्रक्रिया पूरी करते हुए किया जाएगा जारी
चयनित फर्म को नोटिस टू प्रोसिड किया जाएगा जारी
यह नोटिस जारी होने के 34 महीने में फर्म को पूरा करना होगा काम
ऐसे में उम्मीद है कि अक्टूबर 2028 के प्रथम सप्ताह में पूरा हो काम
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले पूरा हो काम