VIDEO: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, RGHS का बदला प्रशासनिक ढांचा

जयपुर: भजनलाल सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए आरजीएचएस योजना का प्रशासनिक ढांचा और कार्य संचालन चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को दे दिया है. वित्त बजट प्रमुख सचिव देबाशीष पृष्टि की ओर से जारी आदेश में योजना के क्रियान्वयन में एकरूपता लाने के लिए सरकार ने RGHS के प्रशासनिक ढांचे और कार्य संचालन को राजस्थान स्टेट हैल्थ इंश्योरेंस एजेंसी/चिकित्सा विभाग के अधीन कर दिया है. 

मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत विकसित सिस्टम के तहत इस ढांचे में योजना की क्रियान्विति या फंक्शन भी होगी. इससे इस स्कीम के तहत अस्पतालों में कैशलेस इलाज का लाभ लेने वाले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खासी राहत मिल सकेगी. अभी योजना के कई पहलुओं के लिए वित्त विभाग के जरिये चिकित्सा विभाग को पत्रावली भेजनी होती है. 

अब उच्च स्तर पर यह निर्णय लिया गया कि इससे प्रक्रिया में बेवजह देरी होती है जिसे दूर करने के लिए अब योजना का प्रशासनिक ढांचा और कार्य संचालन चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग को दिया गया है. इससे योजना से जुड़े कामों का सिद्ध चिकित्सा विभाग को पत्रावली भेज कर क्रियान्वयन हो सकेगा. 

 

इस आदेश के बाद अब स्कीम का ऑफिस और स्टाफ CEO RSHAA के अधीन रहेगा और यह चिकित्सा विभाग के तहत  कार्य करेगा. इस योजना से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि इससे प्रक्रिया में आसानी होगी, हालांकि इसके बावजूद अन्य विभागों की तरह जरूरी वित्तीय स्वीकृति के लिए पत्रावली वित्त विभाग को भेजी जाएगी.