जयपुर : भजनलाल सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर दुग्ध उत्पादकों को बड़ी सौगात मिलेगी. दुग्ध उत्पादकों को मुख्यमंत्री दुग्ध संबल योजना की सौगात मिलेगी. 152 करोड़ रुपए से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित होगी. 24 जिला दुग्ध संघों के पशुपालकों को दुग्ध संबल योजना की राशि का तोहफा मिलेगा.
आज दोपहर मेड़ता में आयोजित किसान सम्मेलन में सीएम भजनलाल शर्मा डीबीटी करेंगे. प्रदेश के करीब 4.5 लाख दुग्ध उत्पादक किसानों के खातों में राशि हस्तांतरित होगी. जयपुर डेयरी से जुड़े दुग्ध उत्पादक किसानों को सर्वाधिक 67 करोड़ 95 लाख 89 हजार 572 की राशि हस्तांतरित होगी.
अजमेर जिले के दुग्ध उत्पादक किसानों को 11 करोड़ 53 लाख 31365 रुपए, अलवर के 4 करोड़ 59 लाख 17855 रुपए, बांसवाड़ा के 81 लाख 05440 रुपए, बारां के 25 लाख 12 हजार 280 रुपए, बाड़मेर जिले के 94 लाख 49 हजार 098 रुपए, भरतपुर जिले के 94 लाख 84 हजार 488 रुपए, भीलवाड़ा के 16 करोड़ 99 लाख 12 हजार 835 रुपए डीबीटी होंगे.
बीकानेर के 5 करोड़ 16 लाख 61 हजार 573 रुपए, चितौड़गढ के 5 करोड़ 54 लाख 88 हजार 775 रुपए, चूरू के 1 करोड़ 15 लाख 89 हजार 145 रुपए, जैसलमेर के 1 करोड़ 38 लाख 32515 रुपए, जालोर के 1 करोड़ 96 लाख 98 हजार 399 रुपए, कोटा 2 करोड़ 81 लाख 81 हजार 041,पाली 3 करोड़ 68 लाख 44 हजार 041रुपए, झालावाड़ के 1 करोड़ 55 लाख 36790 रुपए तथा जोधपुर जिले के दुग्ध उत्पादक पशुपालकों के लिए 2 करोड़ 37 लाख 99085 रुपए उनके खाते में डीबीटी होंगे.