दौसाः पेपर लीक प्रकरण में भजनलाल सरकार सख्त है. पूर्वी राजस्थान के कई जिले एसओजी के रडार पर है. दौसा, करौली, गंगापुर, भरतपुर और अलवर जिलों में एसओजी की रेड है. इन जिलों से सैकड़ों लोगों की लिस्ट एसओजी के पास है.
एसओजी के एडीजे बीके सिंह, डीआईजी योगेश यादव के निर्देश में कार्रवाई चल रही है. इन जिलों में AD.SP (SOG) नरेन्द्र मीना के नेतृत्व में कार्रवाई चल रही है. पेपर लीक से संबंधित संदिग्धों को आश्रय देने वाले भी चिन्हित किए जा रहे है.
#Dausa: पेपर लीक प्रकरण में भजनलाल सरकार सख्त
— First India News (@1stIndiaNews) January 19, 2024
पूर्वी राजस्थान के कई जिले SOG के रडार पर, दौसा, करौली, गंगापुर, भरतपुर व अलवर जिलों में SOG की...#RajasthanWithFirstIndia #PaperLeak @BhajanlalBjp @RajGovOfficial @PoliceRajasthan @DausaPolice pic.twitter.com/A6k0cOHc79
अपराधियों की प्रॉपर्टी को भी चिन्हित किए जाने का काम चल रहा है. ऐसे में अपराधियों की प्रॉपर्टी पर सरकार बड़ा एक्शन ले सकती है. इन दिनों पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गई.