जयपुरः विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने पद पर 1 वर्ष पूरा होने पर प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा भांकरोटा अग्निकांड को लेकर शोक व्यक्त किया. कहा कि घायलों के परिजनों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था की जा रही है. मैं भी इस मार्ग से 50 साल से गुजर रहा हूं. लेकिन इतनी बड़ी दुखद घटना पहली बार देखी.
विधानसभा की संसदीय परंपराओं में अनेक नवाचार करने का मुझे सौभाग्य मिला है. नए वर्ष के नए सत्र में विधानसभा सदन नए कलेवर में दिखाई देगा. विधानसभा सदन गुलाबी रंग में दिखाई देगा. 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. लोकसभा से भी एक टीम यहां आएगी और नवाचार को लेकर सुझाव देगी. जनवरी के तीसरे सप्ताह तक सत्र शुरू किया जा सकता है.
हर सत्र के पहले बुलाएंगे सर्व दलीय बैठकः
नवाचार के रूप में हमने सबसे पहले सर्व दलीय बैठक बुलाई है. अब हर सत्र के पहले इस तरह की सर्व दलीय बैठक बुलाएंगे. आमजन के मुद्दों को उठाना और उन पर बातचीत करना विशेष रहेगा. यह भी कोशिश रहेगी की सभी प्रश्नों के उत्तर समय पर मिले. बजट के अब तक 60% उत्तर आए हैं. इसके चलते जल्द ही मैं एक बैठक बुलाने वाला हूं.
संविधान गैलरी में 22 अध्याय का चित्रण किया जाएगाः
पर्ची सिस्टम को हमने फिर से शुरू किया और ऑनलाइन किया है. 10 हजार से अधिक लोगों ने विधानसभा से जुड़े संग्रहालय को देखा है. 1 महीने के भीतर संग्रहालय में और कई परिवर्तन दिखाई देंगे. संविधान गैलरी में 22 अध्याय का चित्रण किया जाएगा.
अगली बार से होंगे लोकसभा की तरह 3 सत्रः
जनवरी के तीसरे सप्ताह तक विधानसभा का सत्र शुरू होगा. इस बार दो ही सत्र हुए 30 वर्किंग डे हुआ. लेकिन अगली बार से लोकसभा की तरह 3 सत्र होंगे और 40 दिन चलाएंगे. 80 करोड़ की लागत से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब बनाया गया है. लोकसभा के बाद यह राजस्थान में बना है. जनवरी के अंतिम सप्ताह में इसे शुरू करेंगे. लोकसभा में कल जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण हुआ है. नई पीढ़ी इन सब चीजों को देखती है. सभी दलों को लोकतंत्र के मंदिर की मर्यादाओं की रक्षा करनी चाहिए. जनता जिनको चुनकर भेजती है उनकी जिम्मेदारी भी बनती है. इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए.