नई दिल्लीः राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कहा कि सत्ता पक्ष ने पार्लियामेंट में विपक्ष दलों का जो अपमान किया वो बहुत ही निंदा का विषय है. अंबेडकर के नाम को जिस तरह से कहा वो बाबा साहब का अपमान है. उन्होंने अंबेडकर जी नहीं लगाया वह बहुत ही चिंता का विषय है और ना बाबा साहब कहा.
यह पूरे देश ने देखा है इस क्लिप को करोड़ भारतीयों ने देखा है. बीजेपी बोल रही हैं कि कांग्रेस ने इसको तोड़ मरोड़ पेश कर रही है. कांग्रेस हम भी मौजूद थे पूरी दुनिया ने टीवी पर लाइव देखा है'. लाइव था भाजपा हमेशा संविधान के खिलाफ है.
धक्का मुक्की उन लोगों ने की कांग्रेस ने हमेशा शांतिपूर्वक अपना प्रोटेस्ट किया है. ऐसा क्यों हुआ यह जानने की जरूरत है यह पूरे तरीके से बीजेपी की साजिश थी.
#Delhi: राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का बयान
— First India News (@1stIndiaNews) December 20, 2024
कहा-'सत्ता पक्ष ने पार्लियामेंट में विपक्ष दलों का जो अपमान किया वो बहुत ही निंदा का विषय, अंबेडकर जी के नाम को जिस तरह से कहा...#FirstIndiaNews @NeerajDangiINC @INCIndia @NagarAdditi pic.twitter.com/LCBeUUB9Xg