जयपुर: शहीद स्मारक पर यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सिविल लाइंस की तरफ कूच कर रहे है. ऐसे में अब पुलिस ने त्रिस्तरीय बैरिकेडिंग की है. साथ ही पुलिस ने हल्का बल प्रयोग और पानी की बौछारें छोड़ी.
अभिमन्यु पूनिया, यशवीर सूरा, सुधींद्र मूंड के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु भी प्रदर्शन कर रहे है. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे है.