कांग्रेस के आरोप पर भाजपा की प्रेस कॉन्फ्रेंस, शिवराज सिंह बोले, जो संसद में हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण, कांग्रेस अपने पाप पर माफी मांगे

नई दिल्लीः कांग्रेस के आरोप पर भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शिवराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने करतूत पर माफी नहीं मांगी. कांग्रेस अपने पाप पर माफी मांगे. शिवराज सिंह ने कहा कि जो संसद में हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. जानबूझकर राहुल गांधी मकर द्वार से गए.  

शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल का आचरण सबने देखा. राहुल ने सुरक्षाबलों की बात नहीं मानी. भाजपा शालीनता से प्रदर्शन कर रही थी. शिवराज सिंह ने कहा कि हमारे सांसदों के साथ राहुल ने धक्का-मुक्की की. कांग्रेस ने गैर भारतीय आचरण किया.