जयपुर: राजस्थान में भजनलाल सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने 22 मंत्रियों को शपथ दिलाई. इनमें 12 कैबिनेट और 5 राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), 5 राज्य मंत्री हैं. सांसद पद छोड़कर विधायक बने डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं. आपको बता दें कि 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने बतौर मुख्यमंत्री तो दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने बतौर उपमुख्यमंत्री शपथ ली थी.
12 कैबिनेट:
डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
गजेंद्रसिंह खींवसर ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
बाबू लाल खराड़ी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
मदन दिलावर ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
जोगाराम पटेल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
सुरेश सिंह रावत ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
अविनाश गहलोत ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
जोराराम कुमावत ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
हेमंत मीणा ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
कन्हैयालाल चौधरी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
सुमित गोदारा ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिलाई पद-गोपनीयता की शपथ
राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह:
सबसे पहले डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
दूसरे नंबर पर गजेंद्र सिंह खींवसर ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
तीसरे स्थान पर राज्यवर्धन राठौड़ ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
चौथे स्थान पर बाबूलाल खराड़ी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
पांचवें नंबर पर मदन दिलावर ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
छठे स्थान पर जोगाराम पटेल ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
7वें नंबर पर सुरेश रावत ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
आठवें नंबर पर अविनाश गहलोत ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
नौवें नंबर पर जोराराम कुमावत ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
दसवें नंबर पर हेमंत मीणा ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
11वें नंबर पर कन्हैयालाल चौधरी ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
12वें नंबर पर सुमित गोदारा ने ली कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
13वें नंबर पर संजय शर्मा ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ
14वें नंबर पर गौतम कुमार ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ
15वें नंबर पर झाबर सिंह खर्रा ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ
16वें नंबर पर सुरेंद्रपाल सिंह टीटी ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ
17वें नंबर पर हीरालाल नागर ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ
18वें नंबर पर ओटाराम देवासी ने ली राज्य मंत्री के रूप में शपथ
19वें नंबर पर डॉ. मंजू बाघमार ने ली राज्य मंत्री के रूप में शपथ
भजनलाल मंत्रिमंडल में शामिल पहली महिला मंत्री बनी डॉ. मंजू बाघमार
20वें नंबर पर विजय सिंह चौधरी ने ली राज्य मंत्री के रूप में शपथ
21वें नंबर पर कृष्ण कुमार विश्नोई ने ली राज्य मंत्री के रूप में शपथ
22वें नंबर पर जवाहर सिंह बेडम ने ली राज्य मंत्री के रूप में शपथ
भजनलाल मंत्रिमंडल में कुल 22 मंत्री बनाए गए
12 कैबिनेट मंत्री, 5-5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और राज्य मंत्री बने