जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गुड गवर्नेंस की एक और झलक देखने को मिली है. राजस्थान में 2 योजना, 10 नीतियां तथा 9 अधिनियम का रोड मैप तैयार किया गया है.
राजस्थान कृषि विकास योजना, निजी औद्योगिक पार्क योजना, एग्रो प्रोसेसिंग नीति 2024, लैंड एग्रीगेशन और मोनेटाइजेशन पॉलिसी, इंडस्ट्रियल पॉलिसी 2024 गारमेंट्स एंड अपैरल पॉलिसी, राजस्थान वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी, डाटा सेंटर पॉलिसी, स्टेट स्किल पॉलिसी, युवा नीति 2024, खेल नीति 2024, नई पर्यटन नीति, नवीन वैट अधिनियम, नया आबकारी कानून, ई-कॉमर्स तथा ऑनलाइन सेवा प्रदायगी अधिनियम, एग्रीगेशन ऑफ प्राइवेट लैंड एक्ट,ट्रांसफर ऑफ़ इंडस्ट्रियल लैंड्स वैलिडेशन एक्ट.
राजस्थान कोचिंग सेंटर कंट्रोल एंड रेगुलेशन बिल 2024, द राजस्थान यूनिवर्सिटीज लॉज अमेंडमेंट बिल 2024 (कुलगुरु), द राजस्थान यूनिवर्सिटीज लॉज अमेंडमेंट बिल 2024 (एमबीएम), द राजस्थान यूनिवर्सिटीज लॉज अमेंडमेंट बिल 2024 (कुलपति की आयु 70 से 65 वर्ष करना), योजना नीति और अधिनियम से प्रदेश के विकास की दिशा और दशा बदल जाएगी. आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हो रही बैठक में योजना, नीति,अधिनियमों को अंतिम रूप दिया जाएगा.
#Jaipur: एसोसिएट एडिटर निर्मल तिवारी की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) January 8, 2025
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में गुड गवर्नेंस की एक और झलक, प्रदेश में 2 योजना, 10 नीतियां तथा 9 अधिनियम.... #RajasthanWithFirstIndia #JaipurNews @BhajanlalBjp @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/tDGLjPatQT