जयपुर : जयपुर मेट्रो का जल्द काम शुरू करने की भजनलाल सरकार ने बड़ी कवायद की है. जयपुर मेट्रो के दूसरे चरण का सबसे पहले प्रहलादपुरा से पिंजरापोल गौशाला तक काम शुरू होगा. इस दिसंबर के अंत तक या अगले वर्ष जनवरी में काम शुरू होगा.
मेट्रो कॉरिडोर व स्टेशन निर्माण का काम शुरू होगा. जयपुर मेट्रो की ओर से निविदा जारी की गई है. इस करीब 11 किलोमीटर लंबाई में एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण और इस हिस्से में आने वाले 10 मेट्रो स्टेशन के निर्माण की निविदा जारी की गई है.
इच्छुक फर्में 15 नवंबर से निविदा जमा करा सकेंगी. निविदा जमा कराने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर है. जयपुर मेट्रो की ओर से 4 दिसंबर को निविदाएं खोली जाएंगी. निविदा खोलने से पहले दूसरे चरण की DPR पर मंजूरी जरूरी होगी. केन्द्र सरकार की DPR पर फाइनल मंजूरी जरूरी होगी.
जयपुर मेट्रो के अधिकारियों को उम्मीद है कि यह मंजूरी नवंबर तक मिल जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो 15 या 20 दिसंबर तक कार्यादेश जारी किया जाएगा. इसके बाद इस दिसंबर के अंत तक अथवा अगले वर्ष जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में मौके पर काम शुरू हो जाएगा.