CM भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में संस्कृत विद्यालय में नव कक्षाओं का किया लोकार्पण, कहा- मेरा एक-एक क्षण राजस्थान के लिये समर्पित है

CM भजनलाल शर्मा ने सांगानेर में संस्कृत विद्यालय में नव कक्षाओं का किया लोकार्पण, कहा- मेरा एक-एक क्षण राजस्थान के लिये समर्पित है

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी जयपुर के सांगानेर में संस्कृत विद्यालय में नव कक्षाओं का लोकार्पण किया. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान के लिए हम सबने जो सपने देखे हैं हम सब मिलकर उस पर काम करेंगे. 

मेरे लिए खुशी की बात है जब भी मैं यहां आता हूं.मुझे परिवार की जैसे महसूस होता है. विकास के लिए राजस्थान की हर विधानसभा में काम हुए हैं. हमारा संकल्प पत्र के अनुरूप काम किया है. हमने हर विधानसभा में बजट देने का काम किया है.

हमने देखा है कई राजनीतिक दल ऐसे हैं. जहां उनका प्रतिनिधि होता है वहां काम करते हैं. इसलिए हमने राजस्थान का संपूर्ण विकास का वादा किया है. जिसे हम मिलकर पूरा करेंगे. जो वादे जनता से किए हैं वो हम पूरे करेंगे. 

जयपुर को आगे बढ़ाने का जो रास्ता है. हम उस पर भी काम कर रहे हैं. सांगानेर में 3100 करोड़ का काम हुआ है. आने वाले समय में सांगानेर में रेलवे स्टेशन होगा. मैंने इसीलिए यहां कार्यालय बनाया है. ताकि आपकी जो शिकायतें हैं वो मेरे पास तक पहुंचे. 

और आपकी वो मांगें और शिकायतें मेरे तक पहुंचती है मैं उन पर काम करता हूं. जिस विश्वास के साथ आपने मुझे जिम्मेदारी दी है. मेरा एक-एक क्षण राजस्थान के लिये समर्पित है. राजस्थान में बिजली और पानी की आवश्यकता है. ये वर्ष उस कार्य के लिए समर्पित है.

सीएम ने आगे कहा कि बिजली और पानी के क्षेत्र में हमारी सरकार काम करेगी. मेट्रो का दूसरा फेज जिस पर हम काम करने जा रहे हैं. उसका फायदा सांगानेर को भी मिलेगा. आप विश्वास कीजिए मेरा आप सभी से आग्रह है एक पेड़ मां के नाम अभियान में सभी जुटें.